25 APRTHURSDAY2024 6:50:31 AM
Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने बाद हटाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग

  • Edited By Tamanna Bhardwaj,
  • Updated: 11 Mar, 2019 02:03 PM
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने बाद हटाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग

लखनऊः 17वी लोकसभा चुनाव की तारीखों घोषणा होते ही लखनऊ नगर निगम ने राजनीतिक दलों के लगेे होर्डिंग को रविवार रात से हटाना शुरू कर दिया है। नगर निगम सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गयी है। इसलिये राजनीतिक दलों के लगे होर्डिंगों को रविवार रात से ही उतारना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का प्रचार करने वाली होर्डिंगों को भी हटाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रचार सामाग्रों को हटाने के लिये आज से नगर निगम ने हर जोन में अभियान चलाया है। हर जोन का प्रभार जोनल अधिकारियों के साथ ही प्रचार विभाग की टीम को दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि नगर निगम को चुनाव आयोग को हिसाब देना होगा कि किस उम्मीदवार ने कितनी रकम से प्रचार के लिये लगायी है। उम्मीदवारों को प्रचार सामाग्री लगाने से पहले नगम निगम से अनुमति लेनी होगी।

इसके लिये उम्मीदवार को जिला निर्वाचन कार्यलय में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि आयोग के नियमानुसार चुनाव में उतरे उम्मीदवार को पहले भवनकर, जलकर, सीवर का भी भुगतान करना होगा।

UP LATEST NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-

Related News