24 APRWEDNESDAY2024 7:03:48 AM
Life Style

ये हैं दुनिया के सबसे अजीब-गरीब Fear

  • Updated: 18 Aug, 2017 03:55 PM
ये हैं दुनिया के सबसे अजीब-गरीब Fear

दुनिया में बहुत से लोगों को किसी न किसी चीज से डर लगता है। हालाकि कुछ लोगों को कम तो कुछ लोगों को ज्यादा डर लगता है। शायद ही इस दुनिया में कोई ऐसा हो जिसे किसी चीज का फोबिया न हो लेकिन दुनिया में कुछ लोग बहुत ही अजीबो-गरीब डर से ग्रस्त होते है। तो आइए जानते है इन अजीब तरह के डर के बारे में।

 

1. सड़क पार करने से डर
कुछ लोगों को सड़क पार करने से इतना डर लगता है कि वो सड़क पार करने पर रोने लगते है। इस डर से ग्रस्त लोगों को शहर में आराम से रहने के लिए बहुत समस्याओं का मासना करना पड़ता है।

PunjabKesari

2. खाना पकाने का डर
आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि कुछ लोगों को खाना पकाने से भी डर लगता है। इस तरह के डर से पीड़ित लोगों को खाना खाने से भी डर लगने लगता है और वो खाना खाना भी छोड़ देते है।

PunjabKesari

3. मिरर देखने से डरना
बहुत से लोग शीशे में अपनी शक्ल देख कर ही डर जाते है। इस तरह के लोगो का डर तर्कहीन होता है। उन्हें लगता है कि अगर वो दर्पण में देखने से वो दूसरी दुनिया के संपर्क में आ जाएंगे।

PunjabKesari

4. बैठने का डर
इस तरह के डर से पीड़ित व्यक्ति को कहीं भी बैठने से डर लगता है। अक्सर इस डर की शुरुआत तब होती है जब व्यक्ति बुरी तरह कहीं पर बैठ जाता है। कई लोगों यह डर बचपन से भी होता है।

PunjabKesari

5. सास से डरना
शादीशुदा लोगों को अक्सर अपनी सास से बहुत डर लगता है। इस डर के कारण लोग अपनी पत्नी से भी दूर रहने लगते है। सास से डरने वाले लोग ठीक हो सकते है अगर उनकी सास उनके सामने न आए।

PunjabKesari

6. पी-नट बटर खाने का डर
पी-नट बटर खाने के डर से पीड़ित लोगों को इससे मिलती जुलती चीज खाने से भी डर लगने लगता है। इस तरह के डर से पीड़ित व्यक्ति को लगा रहता है कि अगर उनके मुंह में कोई चीज फस गई तो वो निकलेगी नहीं।

PunjabKesari

Related News