25 APRTHURSDAY2024 12:34:41 PM
Life Style

मंहगे होटल में जाकर भी ये काम करना नहीं भूलते लोग

  • Updated: 01 Oct, 2017 06:26 PM
मंहगे होटल में जाकर भी ये काम करना नहीं भूलते लोग

घर से दूर कहीं घूमने जाना हो तो पहले रहने की चिंता सताती है। इतना ही नहीं लोग  कहीं जाने से पहले पैकिंग का काम भी पूरा कर लेना चाहते हैं ताकि जरूरत की कोई चीज छूट न जाए। हर कोई यही चाहता है कि बाहर जाकर कुछ खरीदना न पड़े लेकिन कुछ लोगों की आदतें कभी भी नहीं छूटती। अपने बैग में सारी चीजें होने के बावजूद लोग मंहगे होटल रूम की हर चीज इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ और बातें जो होटल जाकर करते हैं लोग। 

होटल किट का सामान
होटल में कमरा बुक हो जाने पर एक किट दी जाती है। जिसमें टूथब्रश,टूथपेस्ट के अलावा छोटा-छोटा जरूरत का सारा सामान होता है। यहीं सामान उनके खुद के पास भी मौजूद होता है लेकिन लोग होटल किट को इस्तेमाल करना नहीं भूलते। 

तौलिया
होटल में ठहरे हुए लोगों की सहूलियत के लिए तौलिए का भी इंतजाम किया जाता है। लोग इसको इस्तेमाल करने के साथ बैग में पैक भी कर लेते हैं। 

कमरे की छान-बीन
कुछ लोग तो होटल के कमरे की पूरी छानबीन करना नहीं भूलते। कमरे में मौजूद हर चीज का मुआइना वह बारिकी से कर लेना चाहते हैं। 

वॉशरूम स्लीपर का इस्तेमाल 
होटल में जाकर लोग वह काम भी करते हैं जो घर में नहीं करते। इन्हीं में से एक है वॉशरूम स्लीपर का इस्तेमाल करना। 

छोटा-छोटा सामान ले जाना
कुछ लोग तो होटल की हर चीज पर अपना हक समझते हैं। वह बाथरूम में रखे साबुन,शैंपू और चाय के साथ मिलने वाले चीनी से पैकेट,टी बैग को पैक करना नहीं भूलते। 


 

Related News