20 APRSATURDAY2024 3:49:54 AM
Life Style

देश का यह मेला विदेशों में भी मशहूर, देखने उमड़ती है भारी भीड़

  • Updated: 31 Oct, 2017 03:03 PM
देश का यह मेला विदेशों में भी मशहूर, देखने उमड़ती है भारी भीड़

हमारे देश में हर राज्य की अपनी एक खास पहचान हैं। यहां पर राजस्थान के अजमेर में पुष्कर में कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है। इस बार यह मेला 28 अक्तूबर से 4 नवबंर तक चलेगा। देश के कोने-कोने से इस लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं। यह मेला देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब फेमस है। 

ऊंटों का सबसे बड़ा मेला

PunjabKesari
पुष्कर एक प्राचीन जगह है, जो हिंदुओं के पांच तीर्थस्थलों में से एक है। यहां पर ऊंट पालने वाले सैकड़ों लोग 20,000 से भी ज्यादा ऊंटों के साथ यहां आते हैं। यहां पर सिर्फ ऊंट ही नहीं बल्कि और भी बहुत से जानवर खरीदे और बेचे जाते हैं। लोग यहां पर मेले का हर रंग खूब एज्वाय करते हैं। 

देखने को मिलते हैं देसी रंग

PunjabKesari
इस मेले में राज्यस्थान का हर लोग रंग देखने को मिलता है। लोग नृत्य, गाने आदि जिसे विदेशी लोग बहुत मजे से देखने हैं। इसी लोग रंग को देखने के लिए लोग दूर-दूर से इस जगह आते हैं। 

कटपुतली है खास
यहां की खास बात कटपुतली है, इसी को देखने के लिए लोग यहां पर आते हैं। इसके अलावा यहां हैंडाक्रॉफ्ट से बनी बहुत सी चीजें मिलती हैं। Skywaltz  Balloon Safari Camping भी यहां पूरा इंतजाम किया जाता है। 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News