23 APRTUESDAY2024 12:09:48 PM
Life Style

बच्चे ही नहीं, बूढ़े भी खूब शौक से देखते है ये कार्टून

  • Updated: 10 Apr, 2017 06:09 PM
बच्चे ही नहीं, बूढ़े भी खूब शौक से देखते है ये कार्टून

पंजाब केसरी (लाइफस्टाइल): लोग चाहे कितने भी बड़े हो जाए लेकिन उनके अंदर का बचपन कभी खत्म नहीं होता। जी हां, बिल्कुल कुछ लोगों के अंदर ऐसी आदते होती हैं जिन्हें वे बड़े होकर भी नहीं छोड़ पाते, जैसे कि कार्टून देखना। कार्टून तो आजकल हर कोई देखता हैं और देखे भी क्यों न, इनकी शरारतें, उछल-कूद और इनकी बेवकूफियों को देखकर हंसी जो आती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कार्टूनों के बारे में बताएंगे जो बच्चे क्या बूढ़े भी बड़े शौक से देखते हैं।
 

1. मिकी माऊस

मिकी माऊस वॉल्ट डिज्नी कंपनी द्धावा बनाया गया है। यह एक फनी कार्टून है। इनका चुलबुला पर लोगों को खूब भाता है।

2. बग्स बन्नी

बग्स बन्नी दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा कार्टून है। लोग आज भी इस कार्टून को खूब देखना पसंद करते हैं।

3. टॉम एंड जैरी

यह कार्टून किसे नहीं पसंद। इसे तो हर कोई बड़े शौक से देखना पसंद करता है।

4. स्कूबी डू

स्कूबी डू कार्टून भी लोगों काफी पसंद है। इस कार्टून में एक शरारती और थोड़ा डरपोक कुत्ता है जो बच्चों को खूब पसंद आता है।

5. पिकाचु

यह पोकीमॉन सीरिज का खास कैरिक्टर है। यह कार्टून बच्चों में ज्यादातर पसंद किया जाता है। 

Related News