24 APRWEDNESDAY2024 2:09:30 AM
Life Style

दहेज को कहें न, बेटी की शादी को इस तरह बनाएं यादगार

  • Updated: 09 Aug, 2017 05:37 PM
दहेज को कहें न, बेटी की शादी को इस तरह बनाएं यादगार

मां-बाप अमीर हो या गरीब, हर कोई यहीं चाहता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे से हो और उसे जिंदगी की सारी खुशियां मिलें। बेटी के विवाह में सबसे अहम पल उसकी विदाई का होता है, जब अपने जिगर के टुकड़े को वह किसी दूसरे के हाथ में थमा देते हैं। शादी के दौरान मां-बाप की तरफ से बेटी को उपहार दिए जाते हैं, जिसे अब दहेज का नाम दे दिया गया है। खुशी से बेटी को जरूरत का सामान दिया जाए तो कुछ गलत नहीं है लेकिन शादी के बदले महंगी चीजों की डिमांड ने इसे कुप्रथा बना दिया है। बेटी को दहेज में महंगे उपहार देना हर मातापिता के लिए मुमकिन नहीं है।
 

अमीर लोगों ने जहां इस प्रथा को गिफ्ट का नाम दिया, वहीं गरीबों के लिए यह सब मुश्किलें खड़ी कर रहा है। कुछ लड़की वाले अपनी शोहरत दिखाने के लिए बढ़-चढ़ कर दहेज के रूप में सामान देते हैं जबकि कुछ दूसरों के देखा-देखी दहेज पर ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भरना पड़ता है। अगर हम इस प्रथा को बेटी की खूबसूरत यादों के साथ जोड़ कर निभाए तो दहेज शब्द सबसे खूबसूरत हो जाएगा। 


शिक्षा एक दहेज 

PunjabKesari
बेटी को महंगे उपहारों का दहेज देने से ज्यादा जरूरी है शिक्षा देना क्योंकि शिक्षा पाकर वह अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनती है जो आज के इस जमाने में होना सबसे जरूरी है ताकि ना तो वह मां बाप पर बोझ बने और ना अपने ससुराल पर। उन्हें अपनी जिंदगी की उड़ान खुद अपने पंखों से भरने की आजादी दें।

बेटी को गिफ्ट करें ये चीजें
अगर आप उन्हें शादी के मौके पर दहेज के रूप में गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो उन्हें ऐसी चीजें गिफ्ट करें जो उनकी जिंदगी में हमेशा यादगार बने रहें और जो समाज की नजरों में दहेज के मायनों को बदल कर रख दें। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि बेटी के बचपन से जुड़ी चीजों को सिमेटने की है। 

बचपन की फेवरेट कोई खास चीज
अपनेे बचपन की गुडिया और खिलौने हमेशा लड़कियों की यादों में रहती है। वह चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए बचपन की गुड़िया और उसके साथ खेले जाने वाले खेल उसके चेहरे पर हमेशा खुशी की मुुस्कान ला देते हैं। आप उसकी इस हंसी को कायम रखने के लिए पुराने बचपन के खिलौनों को शादी के गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। अगर वह संगीत प्रेमी हैं तो आप उन्हें गिटार या अन्य कोई म्यूजिक इंस्ट्यूमेंट दे सकती है। आप उन्हें आशीर्वाद के रूप में उन्हें भगवान गणेश, कृष्ण, मां लक्ष्मी, सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर भी गिफ्ट कर सकते हैं ताकि उसकी शादीशुदा जिंदगी खुशियों से भरी हो। 

बचपन की तस्वीरें

PunjabKesari
आप उन्हें बचपन की तस्वीरों का कॉलाज को खूबूसरत फ्रेम में उन्हें  प्रीजेंट कर सकते हैं। 

फेवरेट ड्रैस 
ऐसी बहुत सारी ड्रेसेज होगी जो बचपन में या कॉलेज टाइम में उनकी फेवरेट होंगी आप उन्हें वही ड्रेस दोबारा गिफ्ट कर सकते हैं। उसके बचपन की छोटी छोटी क्यूट सी ड्रेसेज को भी आप उन्हें गिफ्ट कर सकते है ताकि जब भी वह उन ड्रेसेज को देखें प्यारी सी मुस्कान उसके चेहरे पर जरूर आए। 

कॉफी मग 
उन्हें बेटी की तस्वीर और नाम के प्रिंट का कॉफी मग भी दे सकते हैं। 

ज्वैलरी बॉक्स

PunjabKesari
हर लड़की को ज्वैलरी बॉक्स बहुत पसंद आता है जिसमें वह अपनी सारी ज्वैलरी बड़ी संभाल कर रखती हैं आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकते हैं।
 

- वंदना डालिया
 

Related News