19 APRFRIDAY2024 8:59:16 PM
Life Style

बाप रे! इन शहरों की लड़कियां चॉकलेट के लिए करती हैं ये काम

  • Updated: 25 Aug, 2017 02:53 PM
बाप रे! इन शहरों की लड़कियां चॉकलेट के लिए करती हैं ये काम

कहते है कि चॉकलेट खराब मुड को सही कर देती है। यहां बात काफी हद तक सही भी है। चॉकलेट सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की फेवरेट होती है। चॉकलेट में बने कई उत्पाद मार्कीट से आसानी से मिल जाते है, जिनको लोग काफी बड़ी तादात में खरीद रहे है। 

PunjabKesari

अगर इनको खरीदने वालों की गिनती की जाए तो काफी लंबी लिस्ट महिलाओं की नकल कर आती है । जी हां, एक सर्वे में बताया गया है कि भारत में पुरूषों की तुलना में 25 फीसदी महिलाएं चॉकलेट उत्पाद खरीदती है। 

PunjabKesari

दरअसल, इन दिनों ऑनलाइन प्रक्रिया का ज्यादा क्रेज है लोग घर बैठे कोई भी चीज आर्डर कर देते है लेकिन ज्यादातर महिलाएं चॉकलेट से बनी मिठाईयां ऑनलाइन मंगाती हैं। शोध में बताया गया है कि 18 से 24 साल के युवा ज्यादा चॉकलेट प्रोड्क्टस जैसे डेथ बाई चॉकलेट, हॉट चॉकलेज फ्यूज, चॉकलेट ब्राउनी, चॉकलेट ट्रफेल पेस्ट्री आदि को ऑनलाइन आर्डर करते है। 

 

अगर बात शहरों की जाए तो सबसे ज्यादा ऑनलाइन चॉकलेट मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद शहरों में मंगवाई जाती है। भारतीय वीकेंड्स के दौरान चॉकलेट की डिमांड ज्यादा करते है। 
 

Related News