19 APRFRIDAY2024 4:03:11 AM
Life Style

पीड़ित महिला को बचाएगी यह ब्रा, छूते ही बजेगा Alarm

  • Updated: 29 Jul, 2017 11:01 AM
पीड़ित महिला को बचाएगी यह ब्रा, छूते ही बजेगा Alarm

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में एक भारतीय वैज्ञानिक मनीषा मोहन ने सेंशर लगे एक ब्रा का निर्माण किया जो यौन उत्पीड़न का पता आसानी से लगा सकता है। अगर किसी महिला के साथ रेप जैसी वारदात हो रही हो तो यह स्टिकर मदद के लिए पीड़ित के परिवार और दोस्तों को तुरंत सूचित कर सकता है। 

 

PunjabKesari


मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शोधकर्ता मनीषा मोहन ने कहा कि अगर इस ब्रा को कोई बी व्यक्ति बलपूर्वक हटाने या फिर खोलने की कोशिश करेगा तो यह तेज आलार्म देगी ताकि आसपास मौजूद लोग उसकी आवास सुनकर मदद के लिए सामने आ सकें। ब्रा में स्टिकर की तरह प्रवाहशील स्तर और हाइड्रोशील जेल लगा है जैसे ही इस हाइड्रोशील जेल लगे ब्रा को बलपूर्वक खींचने की कोशिश करेगा तो ये लेयर एक्टिव हो जाएगा और तुरंत यूजर के फोन पर एक अलर्ट भेजेगा। ब्लूटूथ सिग्नल की मदद से यूजर के फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा। इसी के साथ उससे तेज आवाज आने लगेगी। इतना ही नहीं यह अलर्ट मुश्किल  में फंसी महिला की सूचना उसके दोस्तों और संबंधियों को फोन पर फौरन भेजेगा। 

Related News