19 APRFRIDAY2024 7:32:56 AM
Life Style

बिस्कुट या पकौड़े नहीं, इन देशों में चाय के साथ खाए जाते हैं कीड़े-मकौड़े

  • Updated: 17 Jan, 2018 02:09 PM
बिस्कुट या पकौड़े नहीं, इन देशों में चाय के साथ खाए जाते हैं कीड़े-मकौड़े

चाय के साथ स्नैक्स हो तो इसका स्वाद दोगुणा हो जाता है। खाने-पीने के शौकिन चाय के साथ भी अलग-अलग तरह के फ्लेवर ट्राई करना पसंद करते हैं। किसी देश में समोसे,पकौडे तो कहीं पर सैंडविच के साथ चाय की चुस्की ली जाती है लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो जहां पर लोग स्नैक्स की जगह पर कीड़े-मकौड़े खाना पसंद करते हैं। आइए जानें कौन से देश में किस तरह के कीड़े खाते हैं लोग। 


1. Combodia, मकड़ी

PunjabKesari
कंम्बोडिया में भूनी हुई मकड़ी वहां के लोगों की फेवरेट डिश है। लोग इसे स्नैक्स में बहुत चाव के साथ खाते हैं। 

2. South Korea, सिल्कवार्म

PunjabKesari
सिल्कवार्म से वैसे तो रेशम का कपड़ा बनाया जाता है लेकिन साउथ कोरिया में इसे लोग खाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। 

3. China, बिच्छु

PunjabKesari
बिच्छु को बहुत जहरीला कीड़ा माना जाता है लेकिन कुछ लोग फिर भी इसे खाने में शामिल करते हैं। चाइना और थाइलैंड ऐसे देश हैं जहां पर इसे फ्राई करके खाया जाता है। इन देशों के बाजारों में यह आम बिकते हैं। 

4. Netherlands, Mealworms

PunjabKesari
यह नींदरलैंड का मूल भोजन है। इसे बर्गर,स्नैक्स के अलावा और भी बहुत तरीकों से खाया जाता है। 

5. Thailand, झींगुर

PunjabKesari
समुद्री कीडे यानि झींगुर थाइलैंड के बाजारों में बहुत आसानी से मिल जाते हैं। 

6. South Africa, कैटरपिलर

PunjabKesari
इसे आयरन का बहुत अच्छी स्त्रोत माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका में लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। 

 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News