16 APRTUESDAY2024 2:45:41 PM
Nari

अगर अापके पास भी है पुरानी चप्पलें तो सौंप दें इस संस्था को! (Pics)

  • Updated: 30 Aug, 2016 12:56 PM
अगर अापके पास भी है पुरानी चप्पलें तो सौंप दें इस संस्था को! (Pics)

हम लोग अक्सर पुरानी चीजों को फैंक देते है चाहे वो प्लास्टिक की बोतल हो या फिर चप्पल। अगर आपकी यहीं पुरानी चप्पल किसी गरीब के काम आ जाए तो। जीहां जो आपकी नजर में पुराना है वहीं किसी और के लिए खजाने की तरह है। अगर आपके भी जूते चल-चल के घिस गए है और आप उन्हें फैकने की सोच रहे है तो इन्हें फैकने की बजाए आप इन्हें Greensole को सौंप दें। 

 

Greensole एक एेसी संस्था है जो गरीब बच्चों के लिए पुराने जूतों को चप्पल में Recycle करती है। जूते के तलवे से चप्पल का निचला हिस्सा बनता है। वहीं जूते के उपरी हिस्से से चप्पल की पट्टियां बनती है। अंत में जूते के फीतों से चप्पल की पैकिग की जाती है। इस संस्था की पहल श्रियांस भंडारी और रमेश धामी ने दिसंबर 2013 में की थी। यह संस्था अब तक 10,000 लोगों को चप्पल दान कर चुकी है। आप भी अपने पुराने जूतों को इन संस्था को देकर गरीब बच्चों की मदद कर सकते है।

Related News