19 APRFRIDAY2024 1:43:04 PM
Life Style

दीवाली पर किसी को गिफ्त न करें ये चीजें, अपना ही होगा नुकसान

  • Updated: 11 Oct, 2017 05:08 PM
दीवाली पर किसी को गिफ्त न करें ये चीजें, अपना ही होगा नुकसान

दीवाली के शुभ अवसर पर लोग अपने एक-दूसरे को गिफ्त देकर शुभकामनाएं देते है। इससे दीवाली की खुशी दोगुणा और बढ़ जाती है लेकिन वहीं वास्तु के अनुसार दीवाली के त्योहार पर किसी को ऐसी चीजें नहीं गिफ्त करनी चाहिए जिनसे खुद का ही नुकसान हो जाएं। इसलिए आज हम आपको कुछ  ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनको दीवाली के मौके पर किसी को गिफ्त के तौर पर नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे घर में पैसों की दिक्कत और कई परेशानियां आ सकती है। 

 

पानी वाले शो-पीस या आइटम

PunjabKesari
कई बार लोग दीवाली के मौके पर अपने सगे- संबंधियों को पानी वाली चीजें या को शो पीस गिफ्त कर देते है। ऐसा करने से सामने वाली के घर पैसों की कमी आने लगती है और कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

अपने प्रोफेशन से संबंधी चीजें
दीवाली के शुभ अवसर पर किसी भी किसी को अपने प्रोफेशन से संबंधित चीजें गिफ्त न करें क्योंकि इससे आपकी ही कारोबार में नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

भगवान की मूर्ति

PunjabKesari
दीवाली पर लोग गिफ्त में एक-दूसरे को भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति देते है। अगर आप भी देने वाले है तो अपना यह आईडिया बदल दें। इससे घर की शांति भंग हो सकती है। 

नुकीली चीजें
वास्तु के अनुसार नुकीली चीजें किसी ओर को गिफ्त में न दें। क्योंकि इससे गिफ्त लेने वाले का बैडलक बढ़ता है। 

रूमाल

PunjabKesari
दीवाली पर किसी को भी रूमाल गिफ्त न करें क्योंकि इससे घर में नेगेटिविटी फैलती है और रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है। 

Related News