25 APRTHURSDAY2024 7:06:07 AM
Life Style

बड़ा ही जुगाडू है चीन, घर की छतों पर ही बना डाले खेत

  • Updated: 05 Nov, 2017 03:47 PM
बड़ा ही जुगाडू है चीन, घर की छतों पर ही बना डाले खेत

अजीबो-गरीब जुगाड़ लगाने में चीन हमेशा आगे रहा है। चीन कई अजीबो-गरीब डिजाइन्स की बिल्डिंग और कई जुगाडू सड़कों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। हाल ही में चीन ने एक और बड़ा कारनामा कर डाला। चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित जिंताई गांव में लोगों ने सरकार की मदद से इको-फ्रेंडली घर बनाए हैं, जिनकी छतों पर उन्होंने खेती आसानी से की जा सकती है। जी हां, आइए जानते है इसके बारे में कुछ खास जानकारी।  

 

- बताया जाता है कि 2008 में वेनचुआन भूकंप के चलते जिंताई गांव के करीब 80 फीसदी घर दबाह हो गए और कुछ लोग बेघर हो गए।  
- सरकार ने गांव वालों की मदद ऐसे घरों को निर्माण करके की जिसमें वह भूकंप जैसी आपदाओं मे भी मजबूती से खड़े रह सकते है। 

PunjabKesari
- इन घरों का डिजाइन काफी अच्छा है। इनको इस अंदाज से बनाया गया है ताकि यहां सड़के आसानी से बन सकें और लोगों का बिजनेस भी फैल सकें। 
- इतना ही नहीं बल्कि अपना लाइफ को आसान बना सकते है। सरकार ने 20 ऐसी बिल्डिंग्स का निर्माण करवाया, जिनके छत पर खेती की जा सकती है।

 PunjabKesari
- लोग यहां अपना खाना उगाने के साथ-साथ जानवरों को भी पाल सकते हैं। 
- यहां घरों की बारिश से बचाने के लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधा दी गई है।

PunjabKesari

Related News