25 APRTHURSDAY2024 6:49:45 AM
Life Style

पत्नी की याद में छत पर ही बनवा लिया इस शख्स ने मिनी Taj Mahal

  • Updated: 12 Aug, 2017 05:22 PM
पत्नी की याद में छत पर ही बनवा लिया इस शख्स ने मिनी Taj Mahal

ताजमहल सिर्फ एक इमारत ही नहीं बल्कि प्यार का प्रतीक है। इसेे मुगल शाहजहां ने अपने पत्नी मुमताज के प्यार में बनवाया था लेकिन सिर्फ आगरा में ही नहीं बल्कि मुरादाबाद जिले के आगरा हाइवे के कुंदरकी शहर में भी एक ताज महल है। जानिए इस ताज महल के निर्माण के बारे में


1. कुंदरकी शहर में रहने वाले छिद्दा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए घर की छत पर ही छोटा-सा ताज महल बनवा लिया। 
2. छिद्दा नाम का यह शख्स अब इस दुनिया में नहीं है। उनके पोते मोहम्मद युनूस ने बताया कि उनके दादा छिद्दा अपनी पत्नी सुलताना बेगम से बहुत प्यार करते थे।
PunjabKesari3. साल 1967 में उनके दादा अागरा के ताजमहल को देखने गए और वहां की खूबसूरती से इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने घर आकर अपनी पत्नी को भी ऐसा ही यादगार तोहफा देने के बारे में कहा।
4. छिद्दा की पत्नी का निधन 1968 में हो गया था लेकिन उनकी मौत से पहले ही ताज महल का निर्माण शुरू करवा दिया गया था। 
PunjabKesari
5. घर की छत पर बने इस अनोखे ताज महल की वजह से आज वहां का मुहल्ला भी ताज महल के नाम से ही जाना जाता है। यहीं नहीं ताज महल के नाम से कुंदरकी में बस स्टॉप भी बन गया है।
6. मोहम्मद युनूस ने बताया कि उनके घर बने इस मिनी ताज महल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। 


 

Related News