19 APRFRIDAY2024 3:54:47 PM
Life Style

जिंदादिली की मिसाल हैं ये जुड़वा बहनें, बीमारी भी न छीन सकी इनकी हंसी!

  • Updated: 26 Aug, 2017 07:21 PM
जिंदादिली की मिसाल हैं ये जुड़वा बहनें, बीमारी भी न छीन सकी इनकी हंसी!

दुनिया में एेसे बहुत से लाेग हैं, जाे अजीबाेगरीब बीमारी से ग्रस्त हैं। कुछ लाेग जहां अपनी बीमारी की वजह से जिंदगी से हार मान लेते हैं, ताे वहीं 9 साल की ये जुड़वा बहनें जिंदादिली की मिसाल बन रही हैं। Cockermouth, Cumbria की रहने वाली इन बहनाें ने अपनी बीमारी काे ही अपना स्टाइल बना लिया है। 
PunjabKesari
ये 'Uncombable Hair' सिंड्रोम से ग्रस्त है, यानि वे कभी अपने बाल नहीं संवार सकतीं। ये बीमारी पूरी दुनिया में करीब 100 बच्चों को है। यही वजह है कि Agnetha और Anja Norendal के बाल हमेशा उजड़े हुए लगते हैं।
PunjabKesari
मां एंजेला( 52) का कहना है कि जब भी वो कहीं बाहर जाती हैं, तो उन्हें देखने के लिए भीड़ लग जाती है। लोग उनके बालों को छूना चाहते हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं। उन्हाेंने बताया कि वह हफ़्ते में एक बार इनके बाल धाेती है और ढेर सारा कंडिशनर लगाती हैं। 
PunjabKesari
दाेनाें बहनाें काे अपने बालाें से बेहद प्यार है, वह कभी इन्हें बदलना नहीं चाहती।  अपनी पूरी जिंदगी में इन्हाेंने महज 3 बार बाल कटवाए हैं। इस सिंड्रोम से बालों का रंग भी बदल जाता है और बालों का बढ़ना भी बेहद धीमा हो जाता है।

Related News