18 APRTHURSDAY2024 11:55:46 PM
Life Style

बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप पहुंची प्रियंका, ट्वीट कर बच्चों के लिए मांगी मदद

  • Updated: 22 May, 2018 11:31 AM
बांग्लादेश के शरणार्थी कैंप पहुंची प्रियंका, ट्वीट कर बच्चों के लिए मांगी मदद

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने खास जगह बनाने वाली प्रियंका अक्सर चर्चा में रहती है। 19 मई को ब्रिटेन की प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शाही शादी अटेंड करने के बाद इन दिनों प्रियंका चोपड़ा रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हैं, जिसकी जानकारी प्रियंका ने ट्वीट पर तस्वीरे पोस्ट करके दी। 


प्रियंका ने तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं यूनिसेफ फील्ड विजिट पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं। मेरे अनुभवों को सांझा करने के लिए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें। बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है।'


यूनिसेफ के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्हें 2010 में बाल अधिकारों के लिए यूनिसेफ का राष्ट्रीय और ग्लोबल गुडविल एंबेसेडर बनाया गया था, जिसमें वह पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला अधिकारों से जुड़े कार्यक्रमों को प्रमोट करती हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अगस्त 2017 से लेकर अब तक लगभग 7 लाख शरणार्थी म्यांमार से पलायन कर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार पहुंच चुके हैं। 

Related News