20 APRSATURDAY2024 10:18:10 AM
Nari

नॉन-वेज ब्रेकफास्ट में बनाएं Keto Cheese Corn Palak Omelette

  • Updated: 23 Jan, 2018 10:06 AM

सुबह के नाश्ते में अंडे से स्वादिष्ट और पौष्टिक आमलेट बड़े चाव से बनाया जाता है। जिसे परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश हो कर खाते हैं। आज हम आपको पालक के साथ आमलेट बनाने की रेस्पी बताने जा रहे है आइए जानते है इसे बनाने की विधि।

सामग्रीः-
अंडे- 4
पालक प्यूरी- 2 टेबलस्पून
काली मिर्च- 2 टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
तेल- 2 टेबलस्पून
उबली हुई मकई- स्वादानुसार
मोजरेला पनीर- स्वादानुसार

विधिः-
1. बाउल में 4 अंडे, 2 टेबलस्पून पालक प्यूरी, 2 टीस्पून काली मिर्च, 1 टीस्पून नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।
2. अब पैन में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करके इस मिश्रण को डाल कर इसके ऊपर उबली हुई मकई और मोज़ेरेला पनीर गार्निश करने के लिए छिड़के।
3. अब इसे धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए पकने दें।
4. आपका Keto Cheese Corn Palak Omelette बनकर तैयार है। अब इसे मकई से गार्निश करके सर्व करें।
 

Related News