20 APRSATURDAY2024 12:37:06 AM
Latest News

चेहरे की करें इन 4 तरीकों से देखभाल, Dullness हो जाएंगी गायब

  • Updated: 18 Nov, 2017 04:00 PM
चेहरे की करें इन 4 तरीकों से देखभाल, Dullness हो जाएंगी गायब

30 साल की उम्र के बाद औरतों के चेहरे पर अक्सर डलनेस दिखाई देने लगती है। इसका कारण पोषक तत्वों की कमी और खुद की देखभाल न करना भी हो सकता है। अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहे तो कुछ आसान से टिप्स अपना कर चेहरे को तरोताजा बनाएं रख सकती हैं। 


1. टोनर 
नेकअप करने से पहले चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे स्किन का pH बैलेंस हो जाता है और यह खुले पोर्स को कम करने का भी काम करता है। टोनर से चेहरे पर फ्रैशनेस बनी रहती है। 

2. क्लींजर
बाहरी गंदगी के कारण चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जिससे स्किन से जुड़ी परेशानियां सामने आने लगती है। इस परेशानी से राहत पाने के लिए रोजाना क्लीजर का इस्तेमाल करें। 

3. एलोवेरा जैल
स्किन के लिए एलोवीरा बहुत फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवीरा जैल से मसाज करें। 

4. जैतून का तेल
जैतून कुदरती एंटी-सैप्टिक गुणों से भरपूर होता है। रोजाना चेहरे पर जैतून के तेल से मसाज करें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News