18 APRTHURSDAY2024 11:03:40 PM
interior decoration

क्या अाप भी करते हैं प्रैस करते समय एेसी गलतियां? (PICS)

  • Updated: 10 Aug, 2016 04:26 PM
क्या अाप भी करते हैं प्रैस करते समय एेसी गलतियां? (PICS)
सभी लोग रोजाना अपने कपड़ों को इस्त्री करते हैं लेकिन क्या अापको पता है इस दौरान अाप कुछ गलतियां भी करते है। अगर अाप थोड़ा सा ध्यान दें तो आप अपने कपड़ों की आयु लंबे समय तक बढ़ा सकते हैं। आइए जानते इन बातों के बारे में ...
 
1.आयरन टेबल पर कंबल 
 
कई लोग कपडे़ इस्‍त्री करते वक्‍त आयरन टेबल के ऊपर यानी कपड़े के नीचे कंबल आदि नहीं रखते। इसलिए कपड़े प्रेस करते समय किसी कंबल को बिछा लेने से कपड़ों पर लकीरें नहीं पड़ती।
 
2. पानी का छिड़काव
 
कपडे़ को प्रेस करते वक्‍त उस पर हल्‍के हाथों से थोड़ा पानी का छिड़काव करना चाहिओ या फिर ऐसा प्रेस खरीद लें, जिसमें पानी भरना पड़ता है। ऐसा करने से जो ज्‍यादा सिकुडे़ कपडे़ होते हैं, वह तुरंत सीधे हो जाते हैं।
 
3. हीट सेटिंग
 
हर कपडे़ को अलग-अलग प्रकार की गर्माहट की जरुरत होती है, जो कपडे़ नाजुक धागे से बने होते हैं उन्‍हें लो टंपरेचर और जो कठोर कपडे़ हैं उन्‍हें हाई टंपनरेचर से प्रेस करें।
 
4. कपड़े की सफाई 
 
कपडे़ प्रेस करने से पहले और बाद में आयरन बॉक्‍स को साफ कर लें क्योंकि गंदा प्रेस कपडे़ पर दाग छोड़ सकता है।

5. एक बार में ही इस्‍त्री करना
 
अगर अापके पास बहुत से कपड़े इस्त्री करने के लिए पड़े है तो पहले थोड़े कपड़ों को प्रेस करें और फिर कुछ देर के बाद आ कर दूसरे कपड़ों को प्रेस करें। एेसे करने से अाप नाजुक कपड़ों को अलग-अलग सेटिंग में प्रेस कर पाएंगे।
 

 

Related News