19 APRFRIDAY2024 1:30:10 PM
Nari

इन तरीकों से करें पुराने टायर्स का इस्तेमाल! (Pics)

  • Updated: 01 Oct, 2016 05:04 PM
इन तरीकों से करें पुराने टायर्स का इस्तेमाल! (Pics)

हमारे घर में एेसी कई चीजें होती हैं जिन्हें हम कूंडा समझ कर फैंक देते हैं लेकिन इन चीजें हम कई नई चीजें बना सकते हैं। एेसे ही हमारे घर के गेराज मे पुराने टायर पड़े होते है जो देखने में काफी गंदे और भद्दे लगते है लेकिन अगर आप चाहे तो इस पुराने टायर्स के साथ कई क्रिएटिव चीजें बना सकते है। इन्हें बनाने के लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पुराने टायर्स का इस्तेमाल करके कुछ क्रिएटिव चीजों को बना सकते हैं। 


1. पुराने टायर के साथ आप कुत्ते का बिस्तर बना सकते है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा क्रिएटिविटी भी नहीं करनी पड़ेगी।

2. इसके साथ आप कॉफी टेबल भी बना सकते है। पुराने टायर के साथ बना कॉफी टेबल हर कमरे में तो अच्छा नहीं लगता लेकिन अगर आप चाहें तो इसे जगह के मुताबिक कहीं रख सकते हैं। एेसे में यह देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा।

3. पुराने टायर्स से हम गार्डन में बैठने के लिए फर्नीचर बना सकते हैं। इससे पुराने टायर्स इस्तेमाल भी हो जाएंगे और गार्डन भी देखने को अच्छी लगेगा।

4. अगर आपके पास काफी छोटे टायर्स हैं तो आप ड्योढ़ी में बैठने के लिए फर्नीचर के एक-दो सेट बनवा सकते है।
 

5. एक साइकिल टायर को एक शीशे का फ्रेम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह देखने में भी काफी सुंदर लगता हैं।
 

Related News