25 APRTHURSDAY2024 12:14:19 PM
Nari

सिरके के अनगिनत फायदे! (Pics)

  • Updated: 30 Sep, 2016 09:53 AM
सिरके के अनगिनत फायदे! (Pics)

घर की साफ सफाई करना हर किसी को मुश्किल लगता है लेकिन खुद को स्वस्थ रखने के लिए आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखना बहुत ही जरूरी है। साफ सफाई की बात करें तो लोग रसोई और बाथरूम को साफ करने के लिए बाजारी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि आपकी रसोई में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसे आप साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी में से एक है सिरका जिसे वैसे तो खाने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके अलावा सिरका बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...

1. फर्श और फ्रिज

घर का फर्श बहुत गंदा हो गया हो तो इसे चमकाने के लिए सिरके की मदद लें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फर्श संगमरमर या ग्रेनाइट का ना हो। इससे रसोई के कपबोर्ड, अलमारियों को साफ किया जा सकता है। रसोई से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए सिरके को पानी में मिक्स करके छिड़काव करें। 

2. दाग हटाएं

गर्मियों के मौसम में सफेद कपडों पर पसीने के दाग पड़ जाते हैं। इन्हे धोने से पहले स्प्रे बोतल में सिरका डालकर इसको कपड़ों स्प्रे करें और धो लें। इससे सारे दाग साफ हो जाएंगे।

3.  फूल रहे तरो-ताजा

फूलों को देर तक ताजा रखने के लिए फ्लावर पॉट में पानी के साथ 1 चम्मच सिरका डाल देें। 

4. वॉशिंग मशीन 

वाशिंग मशीन पर दाग पड़ जाए तो आखिरी धुलाई में सिरका डाल कर धोएं। सारे दाग साफ हो जाएंगे।

5. चींटियां दूर भगाएं

घर में जगह-जगह पर चींटियां आ गई हो तो पानी में सिरके की कुछ बूंदे डाल कर पोछा लगाएं। इससे यह चींटिया भाग जाएगी।

6. जंग हटाएं

कई बार घर में लोहे के सामान पर जंग के निशान पड़ जाते हैं। नट्,बोल्ट,कैंची या चाकू पर जंक के निशान पड़ गए हो तो इनको सिरके से भरे बर्तन में गर्म करें। इससे जंक उतर जाएगा।

7. ऐयर फ्रैशनर

कमरे से किसी भी तरह की बदबू आ रही हो तो इसका कमरे में छिड़काव करें। स्मैल दूर हो जाएगी।

8. कपड़ों को मुलायम रखें

कपड़े धोते समय वाशिंग मशीन में 2-4 बूंद सिरके की डाल देें। इससे कपड़े मुलायम रहेगें।

9. खाने में मिर्ची कम करें

खाना बनाते समय अगर मिर्ची तेज हो जाए तो सब्जियों में एक-एक चम्मच सिरका डाल दें। इससे मिर्ची कम हो जाएगी।

10. बदबू मिटाएं

रसोई से जलने की स्मैल आ रही हो तो इसके लिए एक कटोरी में पानी के साथ तीन चौथाई भाग सिरके का मिला कर रखने से जलने की बदबू दूर हो जाती है।
 

Related News