25 APRTHURSDAY2024 10:41:25 PM
interior decoration

डिफरैंट स्टाइल में लगाएं फोटोफ्रेम और सजाएं घर की दीवारें(pics)

  • Updated: 24 Jul, 2016 06:16 PM
डिफरैंट स्टाइल में लगाएं फोटोफ्रेम और सजाएं घर की दीवारें(pics)
हम लोग अक्सर अपनी यादों को समेटने के लिए फोटो का सहारा लेते है ताकि इनको अपनी लाइफ का हिस्सा बना सकें। इन तस्वीरों को हम फोटोफ्रेम से अपने घर में सजाते है जो घर की शोभा तो बढ़ाते ही लेकिन साथ ही हमारी पुरानी यादों को भी तरो-ताजा रखते है इसमें फोटोफ्रेम बहुत ही एहम भूमिका निभाते है। अाज हम आपको कुछ थीम पर बने क्रिएटिव फोटोफ्रेम के बारे में बताएंगे। 
 
1.खिड़की फोटोफ्रेम 
 
अगर अापके घर में पुरानी लकड़ी की खिड़की है तो अाप इस पर अपनी फैमेली की फोटो लगाकर घर की किसी दीवार पर सजाएं। 
 
2. क्रिएटिव घड़ी फोटोफ्रेम 
 
घर की किसी दीवार पर घड़ी का डिजाइन बनाकर इसके चारों तरफ अपनी फैमेली की फोटो लगाए जो देखने में बहुत ही क्रिएटिव लगेगी।
 
3. ट्री स्टाइल फोटोफ्रेम
 
अाप अपने कमरें की दीवार पर पेंट करवा कर ट्री डिजाइन बना सकते है अौर फिर इस ट्री पर अपने परिवार की अलग-अलग तरह की फोटो लगाकर घर को नया लुक दें सकते है। 
 
4. चॉकबोर्ड फोटो वॉल
 
एक चॉकबोर्ड दीवार पर टेप का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को लगाएं। आप इस पर फ्रेम ड्राइंग और विवरण लिख कर सभी तस्वीरों को अनुकूलित कर सकते हैं।
 
5. DIY बेलून झूमर
 
गुब्बारे पर अपने पसंदीदा फ़ोटो लटका दें। यह घर की सजावट के लिए क्रिएटिव अाइडिया है। 
 
6.कांच का फोटोफ्रेम
 
किसी चमकदार कांच के डिब्बे में अपनी फोटो या परिवार की तस्वीरों को फिट करके इसमें कैंडल जला दें। यह अापके घर की सजावट की बढ़ाने के साथ-साथ अापके पलों को यादगार बना सकते है।
 
7. सीढ़ी फोटोफ्रेम 
 
सीढ़ी फोटोफ्रेम एक शानदार तरीका है। लकड़ी की सीढ़ी में अाप अपनी तस्वीरों को लगाकर घर को सजा सकते है।
 
8. गैलरी फोटोफ्रेम  

घर की दीवार पर अाप अपना यादगार तस्वीरें लगा कर गैलरी बना लकते है । 

Related News