25 APRTHURSDAY2024 10:44:42 PM
Nari

आखिर पानी में क्यों सिकुड़ती हैं उंगलियां?

  • Updated: 21 Sep, 2016 02:06 AM
आखिर पानी में क्यों सिकुड़ती हैं उंगलियां?

अक्सर हम देखते हैं कि कपड़े धोने पर या ज्यादा देर तक पानी में उंगलियां रखने से वो सिकुड़ जाती हैं। क्या आपने कभी सोचा हैं कि एेसा क्यों होता है? आज हम आपको बताते है इसका कारण। कुछ लोगों का मानना हैं कि देर तक पानी के संपर्क में रहने की वजह से हमारी स्किन की परत में पानी चला जाता है, जिसकी वजह से हमारी उंगलियां सूज जाती हैं। आपको बता दें कि उंगलियों का सिकुड़ना एक न्यूरल प्रोसेस है, जोकि दिमाग से संचालित होता है। 


दरअसल, पानी में रहने के कारण हमारी स्किन के नीचे मौजूद नसें सिकुड़ जाती हैं। इसकी वजह से खून सही तरह से हाथों में नहीं पहुंच पाता। इसी के कारण उंगलियां सिकुड़ जाती हैं। इसकी एक और वजह हैं डिफ्यूजन। इसका एक फायदा भी है कि जब हम सिकुड़ी हुई उंगलियों से कोई गीली चीज उठाते हैं तो वह फिसलती नहीं है। सिकुड़ी हुई उंगली एक ग्रिप की तरह काम करती है, जिससे पकड़ मजबूत होती है। 

Related News