20 APRSATURDAY2024 1:03:43 PM
Nari

पानी की बोतल हो सकती है टॉयलेट सीट जितनी गंदी! (Pics)

  • Updated: 02 Sep, 2016 03:01 PM
पानी की बोतल हो सकती है टॉयलेट सीट जितनी गंदी! (Pics)

कई लोग प्लास्टिक की पानी की बोतल को बिना धोए कई दिनों तक इस्तेमाल करते है। वह सोचते है कि उनकी बोतल साफ ही है लेकिन एेसा सोचना गलत है। क्या आप भी एेसा करते है अगर हां तो जरा सावधान हो जाएं। क्या आपको पता है कि आपकी प्लास्टिक की बोतल एक टॉयलेट सीट जितनी गंदी हो सकती है? जीहां यह हम नहीं कह रहे है बल्कि एक स्टडी बता रही है। 

 

इस स्टडी में 4 तरह की बोतलों पर टेस्ट किया गया। स्क्रू-टॉप,स्लाइड-टॉप,स्कुईजी-टॉप और स्ट्रॉ-टॉप। इन बोतलों को एक एथलीट को इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। उसने इन्हें एक हफ्ते तक बिना धोए यूज किया। चैक करने के बाद नतीजा चौका देने वाला सामने आया। रिजल्ट में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया स्लाइड-टॉप बोतल में पाया गया। इसमें एक टॉयलेट सीट पर पाएं जाने वाले बैक्टीरिया से अधिक बैक्टीरिया उपस्थित थे। प्लास्टिक की बोतलों के मुकाबले स्टील की बोतलों पर कम बैक्टीरिया पाएं जाते है इसलिए स्टील की बोतल का यूज करें या फिर अपनी बोतल को रोज धोएं।

Related News