24 APRWEDNESDAY2024 9:54:53 AM
Fashion

बैग कैरी करने के तरीके से जानें अपनी पर्सनैलिटी(pics)

  • Updated: 28 Sep, 2016 06:27 PM
बैग कैरी करने के तरीके से जानें अपनी पर्सनैलिटी(pics)

अगर आप सोचती है कि बैग को कैसे भी कैरी कर लों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप गलत सोचती है क्योंकि आपके बैग कैरी करने का तरीका आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। आइए जानते है कैसे...


1. कंधे पर टाग कर प्रोफेशनल लुक 

अगर आपको कंधे पर बैग कैरी करना अच्छा लगता है, तो आप अपना प्रोफेशनल लुक दे रही है। इसका मतलब है कि आपको फैशन से ज़्यादा अपने काम पर फोकस करना पसंद है। 

2. हाथ में पकड़कर प्रिंसेज़ लुक

आपको ऐश-ओ-आराम की लाइफ और लोगों की नज़र में बने रहना पसंद है तो आप महंगे लेकिन छोटे क्लचेज़ कैरी करें। पार्टीज़ या वीआइपी इवेंट्स में आप प्रिंसेज लुक दें सकती है। 

3. हाथ में टांगकर कोई फैशनीस्ता 

अगर आप अपनी लेटेस्ट खरीदारी पूरी खुशी के साथ लोगों के सामने शो करती हैं और   फैशन टेस्ट लाजवाब है तो आप बैग को हाथ में टांग कर लोगों को इंप्रेस कर सकती है। 

4. क्रास्ड-बॉडी स्लिंग बैग, हिप्पी लुक 

आपको घूमने-फिरने के अलावा आत्मनिर्भर रहना पसंद है तो क्रास्ड-बॉडी स्लिंग बैग आपकी पर्सनैलिटी को और निखारेगा।  

5. हैंडल से पकड़कर आप अचीवर

आप अपने बैग को हैंडल से पकड़कर अचीवर लुक दें सकती है। इससे पता लगता है कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी नहीं है और चीज़ों को उनकी ब्रैंड वैल्यू और सही कीमत दोनों से जज करती हैं।

6. बैगपैक्स काफी कूल लुक 

आपको आरामदायक फैशन पसंद है और आप अपने आप को कूल रखना चाहती है तो बैगपैक्स अच्छा अॉप्शन है। 

Related News