24 APRWEDNESDAY2024 10:46:29 AM
Nari

अंडे के छिलके से ऐसे निखारे त्वचा(Pics)

  • Updated: 18 Oct, 2016 12:14 PM
अंडे के छिलके से ऐसे निखारे त्वचा(Pics)

अंडे का इस्तेमाल खाने में किया जाता है  लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंड़े के छिलके में खूबसूरती का राज भी छिपा हुआ है। जिससे त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है और इससे निखार भी आता है। आइए जानते है इसके इस्तेमाल के बारे में...
 

इस्‍तेमाल का तरीका
 

आप भी शायद यही सोच रहे होगें कि अंड़े के छिलके का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।इसके लिए अंड़े के छिलके को धूप में सुखा कर पीस लें और इसका पाऊडर बना लें। 

1. अंड़े का पाऊडर में सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे इस्तेमाल से त्वचा निखर जाएगी। 

2. किसी तरह की स्किन इंफैक्शन के लिए अंड़े के छिलके के पाऊडर में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। 

3. त्वचा रूखी और बेजान हो गई हो तो अंडे के छिलके के पाऊडर में ऐलोवीरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे त्वचा पर लगाने से फायदा होगा। 

4. अंडे के छिलको के पाऊडर में थोडी सी चीनी और अंड़े का सफेद भाग मिलाकर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें। 
 
5. अंडे के छिलको में 2 चम्मच शहद मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आ जाता है। 

Related News