25 APRTHURSDAY2024 6:33:49 AM
Beauty

सिर्फ 2 हफ्तों में होंगे लंबे बाल! (pics)

  • Updated: 27 Sep, 2016 12:54 PM
सिर्फ 2 हफ्तों में होंगे लंबे बाल! (pics)

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और खूबसूरत हो। इसके लिए वह तरह-तरह के हेयर प्रॉड्क्टस का इस्तेमाल करती है लेकिन इन प्रॉड्क्ट में कई तरह के कैमिक्लस होते है। इनकी वजह से बाल खराब होने लगते है। अाज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बालों को खूबसूरत और लंबा बना सकती है। अाइए जानते है बालों को लंबे करने का तरीका।  


सामग्री 

 

- कद्दू का तेल
- पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल


मिक्चर को ऐसे करें तैयार 


इस मिक्सर को बनाने के लिए कद्दू के तेल को पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल के साथ मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें। फिर इस तेल से बालों की मालिश करें। मालिश करने के बाद बालों आगो की तरफ उल्टा कर लें और जड़ों की मसाज करें। इस प्रकिया को रोज दो हफ्तों तक बरकरार रखें। ऐसा करने से आपको बालों में फर्क जरूर नजर अाएगा।  

कद्दू के बीज से बने लेत में ज़िंक, फैटी एसिड और विटामिन B भरपूर होता है। इससे बालों का गंजापन भी दूर होता है। इसी तरह पेपरमिंट ऑयल जड़ों को मजबूर करके बालों को बढ़ने में सहायता करता है। 

Related News