20 APRSATURDAY2024 8:56:43 AM
Beauty

इस एक उपाय से घर पर ही हटाएं चेहरे के बाल

  • Updated: 18 Mar, 2017 02:36 PM
इस एक उपाय से घर पर ही हटाएं चेहरे के बाल

चेहरे पर वैक्सिंग  :  हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा बेहद खूबसूरत हो। इसके लिए वो न जाने कितने उपाय करती है। आजकल चेहरे पर बाल आने की समस्या बहुत आम हो गई है। इनको रिमूव करने के लिए लड़कियों को सैलून में वैक्सिंग या थ्रैड का सहारा लेना पड़ता है। जो कि दर्दनायक होने के साथ-साथ काफी मंहगा भी पड़ता है। यदि वे वैक्सिंग घर पर करती हैं तो एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आज हम आपको चेहरे के बाल हटाने का एक एेसा तरीका बताएगें जो आप घर पर बड़ी आसानी से अपना सकते हैं। इसमें पैसे भी नहीं लगते और कुछ ही देर में फेस मुलायम। 


सामग्री
2 टेबल स्पून बेसन
1 कैप्सूल चारकोल
3 टेबलस्पून रोज वाॅटर


बनाने और लगाने की विधि
सबसे पहले एक बाउल में सारी सामग्री को लेकर अच्छे से मिक्स करें। मिश्रण तैयार है। फिर आप पहले अपना चेहरा धोकर सूखा लें। इसके बाद जिस जगह पर बाल हों वहां-वहां इसे लगाएं और 20 मिनट बाद सूखने पर इसे रगड़ कर उतारें। इसके बाद आप काॅटन गीली करके फेस साफ कर लें। आप देखेंगे कि चेहरा बिल्कुल साफ हो गया है।

Related News