19 APRFRIDAY2024 2:32:14 AM
Beauty

फटे पैरों के लिए ओटमील फुट स्क्रब

  • Updated: 01 Mar, 2017 03:17 PM
फटे पैरों के लिए ओटमील फुट स्क्रब

ब्यूटी :  चेहरे की खूबसूरती का तो हर कोई ध्यान रखता है लेकिन यदि चांद से चेहरे वाली लड़की के पैर सूखे और फटे हुए हो तो उसकी सारी परेसनैल्टी खराब हो जाती है। यदि आप भी सेलिब्रेटिज की तरह सुंदर और गोरे पांव चाहती हैं तो आप कुछ घऱेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपने पैरों को सुंदर और मुलायम बना सकती है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बैस्ट तरीका लेकर आए है, जिसका आपको काफी फायदा होगा।  

सामग्री
- 2 चम्मच म्योनीज़
- 3 चम्मच ओटमील
- 1 चम्मच शहद
- 2 चम्मच शक्कर
- 2 चम्मच बेसन


बनाने का तरीका  
एक बाउल में म्योनीज़ लें और उसमें ओटमील,शक्कर मिक्स करें। फिर इसमें शहद और बेसन अच्छे से मिलाएं। सभी पदार्थों को अच्छी तरह मिलाएं और इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण में कोई गांठ न रह जाए। यदि आपको लगता है कि मिश्रण थोडा अधिक रूखा सा हो गया है तो आप थोड़ी और शक्कर डाल सकते हैं।


लगाने का तरीका 
इस मिश्रण से पैरों को स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ओटमील से बना यह फुटस्क्रब आपके पैरों से डेड स्किन को निकाल देता है। यह पैरों की नमी को बरकरार रखते हुए उन्हें नर्म और मुलायम बनाता है। इस स्क्रब से फटी एडियां भी ठीक हो जाती हैं।

Related News