19 APRFRIDAY2024 7:13:35 PM
Nari

घर पर एेसे तैयार करें मेकअप क्लीनर! (Pics)

  • Updated: 17 Oct, 2016 08:12 PM
घर पर एेसे तैयार करें मेकअप क्लीनर! (Pics)

मेकअप को निकालने के लिए लड़कियां कई तरह के प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, जिससे कई बार स्किन पर बुरा प्रभाव भी पड़ जाता है। मेकअप उतारने के लिए आप घर पर भी क्लीनर बना सकती है। कई बार होता है कि हमारे पास क्लीनर नहीं होता तो एेसे आप घर बनाए हुए क्लीनर को यूज कर सकती है। आइए जानें कैसे बनता है मेकअप क्लीनर?

सामग्री

- नारियल तेल
- गुलाब जल
- कॉटन पैडस


विधि 

सबसे पहले एक बाऊल लेकर उसमें नारियल तेल और गुलाब जल डाल लें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब एक जार में कॉटन डाल लें। इसके बाद नारियल तेल और गुलाब जल का पेस्ट जार में डालें। आपका मेकअप क्लीनर तैयार है। अब जब भी आपको मेकअप निकालना हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती है। 

Related News