25 APRTHURSDAY2024 8:22:02 PM
Beauty

स्पेक्स वाली लड़कियां ऐसे करें आई मेकअप (pics)

  • Updated: 11 Oct, 2016 12:29 PM
स्पेक्स वाली लड़कियां ऐसे करें आई मेकअप (pics)

लड़कियों का आई मेकअप भले कितना अच्छा क्यों ना हो लेकिन आंखों पर चश्मा लगते ही सारी खूबसूरती खत्म हो जाती है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचती है तो आप गलत सोच रही है क्योंकि शायद आप स्पेक्स के हिसाब से अपना आई मेकअप नहीं कर रही है। आप स्पेक्स के शेड के अनुसार आई मेकअप, लिप मेकअप और चीक मेकअप करके अपनी खूबसूरती को बनाएं रख सकती है। आइए जानते है कैसे...

 


1. आईब्रोज

अगर आप चाहती हैं कि स्पेक्स में भी आप खूबसूरत नजर आएं, तो सबसे पहले अपने आईब्रोज़ को सही शेप दें। आईब्रोज़ को शेप देते समय फेस कट नहीं, बल्कि स्पेक्स के फ्रेम को ध्यान में रखें। ऐसे फ्रेम का इस्तेमाल न करें, जो आपकी आईब्रो को कवर कर लें। 

2. कंसीलर

अगर आंखों के डार्क सर्कल्स हैं या स्पेक्स पहनने के कारण आंखों के आसपास दाग उभर आए हैं, तो आई मेकअप से पहले क्रीम बेस्ड कंसीलर लगाकर उन्हें छुपाए।  इससे आई मेकअप ज्यादा शार्प नजर आएगा। 

3.आई मेकअप

आंखों पर मेकअप करते समय ऐसे शेड्स इस्तेमाल करें, जो न सिर्फ आपकी आंखों को आकर्षक बनाएं बल्कि स्पेक्स पहनने के बाद अभर कर सामने आए। अपने फ्रेम के शेड से मैच करता मेकअप करें। 

- लाइट शेड फ्रेम

अगर आपकी फ्रेम का कलर लाइट है तो आईशैडो के लिए डार्क शेड चुनें। इससे आंखें ज्यादा खूबसूरत नज़र आएंगी। 

- डार्क शेड फ्रेम

अगर आपकी स्पेक्स का फ्रेम डार्क है तो लाइट शेड का आईशैडो लगाएं और उसके साथ डार्क कलर का अाईलाइनर लगाए। 

- चौड़ा फ्रेम

अगर आपका फ्रेम चौड़ा है तो ब्लैक या ब्राउन कलर के आई लाइनर का चौड़ा कोट लगाएं और आईशैडो के लिए नेचुरल कलर चुनें। 
 

Related News