25 APRTHURSDAY2024 9:13:26 AM
Beauty

घर पर बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे (pics)

  • Updated: 26 Sep, 2016 01:02 PM
घर पर बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे (pics)

कई बार आप किसी पार्टी में ज्यादा मेकअप करके जाते है तो ज्यादा पसीना अाने की वजह से मेकअप खराब हो जाता है। अॉयली स्किन पर यह परेशानी ज्यादा होती है। तभी तो मेकअप सेट करने वाले स्प्रे हर लड़की की पसंद बन गए है लेकिन क्या आपको पता है , ये स्प्रे ना सिर्फ आपके मेकअप को लंबे समय तक खराब होने से बचाते हैं बल्कि आइशैडो को परफेक्ट लुक देता है। मार्किट में मिलने वाले स्प्रे महंगे होने के साथ-साथ इनमें कैमिकल्स भी काफी होते है, जिससे स्किन पर रैशेज हो सकते है। आज हम आपको कैमिकल्स-फ्री मेकअप स्प्रे बनाने के बारे में बताएं, जिनको अाप खुद से बना सकती है और मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रख सकती है। 



1. पानी और ग्लिसरीन

एक बोतल में 4 छोटे चम्मच ग्लिसरीन और पानी भर दें। फिर इसे अच्छी तरह हिलाएं। इसमें खूशबू डालने के लिए थोड़ा गुलाबजल मिलाएं। मेकअप करने के बाद इसे 3-4 बार चेहरे पर स्प्रे करें।

2. ग्रीन टी

सबसे पहले 1-2 ग्रीन टी बैग्स लेकर उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लें। इसमें थोड़ा विटामिन E  के कैप्सूल को तोड़कर मिलाएं। 

3. एलोवेरा और पानी

एलोवेरा जेल का 1:3 के अनुपात और गुनगुना पानी मिलाकर किसी स्प्रे बोतल में डाल लें। अब मेकअप लगाने के बाद इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

4. विच हेज़ेल


1/4 कप विच हेज़ेल और आधा कप पानी या गुलाबजल मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और अच्छी तरह हिलाएं। फिर थोड़ी देर इसे फ्रिज़ में रख दें। 

Related News