24 APRWEDNESDAY2024 2:11:07 AM
Nari

सिर्फ एक तरीका, जिंदगीभर बने रहें खूबसूरत अाप (PICS)

  • Updated: 28 Jul, 2016 02:16 PM
सिर्फ एक तरीका, जिंदगीभर बने रहें खूबसूरत अाप (PICS)
हल्दी खाने का स्वाद बढ़ाती है यह तो सबके पता है लेकिन क्या अापको पता है कि शादी से पहले दूल्हे और दुल्हन को इसका लेप क्यों लगाया जाता है। हल्दी में बहुत से ब्यूटी फायदे होते है। जो हमें खूबसूरत बनाने में मदद करते है। अाइए जानते है हल्दी के इस्तेमाल से कैसे नैचुरल खूबसूरती मिलती है।
 
 
1.कटे अौर जलने का बेस्ट डॉक्टर
 
चेहरे पर चोट लगने पर हल्दी लगाने से अाराम मिलता है अौर चोट जल्द से ठीक हो जाती है।
 
2.एंटी-एजिंग है हल्दी
 
चुटकी भर हल्दी को बेसन अौर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं अौर 15 
मिनट के बाद धों लें।
 
3.लाजवाब exflotier
 
हल्दी को बेसन अौर दूध से मिलाकर चेहरे पर लगाने से यह exflotier का काम करता है।
 
4.चेहरे के अनचाहें बालों को हटाए
 
रोजाना हल्दी को चेहरे पर लगाने से चेहरे के अनचाहे बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाते है।
 
5.स्ट्रेच मार्क को करें खत्म
 
हल्दी को गुलाब जल के साथ मिक्स करके लगाने से स्ट्रेच मार्क दूर हो जाते है।
 
6.फटी एड़ियों का इलाज
 
अगर अापकी एड़ियों फट गई है तो हल्दी में नारियल तेल मिक्स करके लगाए। 
 
7.अॉयली स्किन के लिए 
 
चंदन के पेस्ट में हल्दी अौर संतरे का जूस मिलाकर अपनी अॉयली स्किन पर लगाएं।
 
8.नाइट क्रीम
 

हफ्ते में रात को एक बार सेने से पहले हल्दी को दूध या दही में मिलाकर लगाने से चेहरा चमकदार रहता है। 

Related News